कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना
जालोर भीनमान उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा मास्क न पहनने पर 5 व्यक्तियों के चालान काटे गये तथा कोरोना एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 25 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरपतराम जीनगर साथ रहे। इसी प्रकार कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर नगरपालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य द्वारा मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति व सामाजिक दूरी की पालना न करने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना भीनमाल के थानाधिकारी दुलीचन्द गुर्जर द्वारा मास्क न पहनने पर 8 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।
Tags
bhinmal