उटांबर में टीकाकरण शिविर




उटांबर में टीकाकरण शिविर
बालेसर जोधपुर 

बालेसर क्षेत्र के उटाम्बर में गुरुवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया गांव के दीदार खा  कई सालों से मानसिक रोग से ग्रसित हैं जिन्हें भी टीका  लगवाया गया 
कोरोना वैक्सीन सेंटर पर 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया वहीं तहसीलदार  बीडीओ ने निरीक्षण भी किया वैक्सीन शिविर पर   डॉक्टर सवाई सिंह चंपावत ANM कौशल्या मीणा,शोभा मणी,नसीमबानो,गिरधारी जांगिड़, प्रधानाध्यापिका प्रकाश भाटी,सरपंच दीपारामडुडी,  स्वास्थय मित्र, जेठुसिह भाटी व नारायण वैष्णव  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  इमरती,रेखा,आशा ,विमला , लीला ,BLO पताराम जी,शिवलाल,अंबालाल पंवार  कही अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook