कोई टाइटल नहीं




नियुक्ति नही देने पर युवाओ ने किया प्रदर्शन

जयपुर

जयपुर(निस):-जयपुर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हेड क्वाटर्स के सामने युवाओं ने रेलवे में नियुक्ति नही मिलने पर धरना व प्रदर्शन किया है युवाओं का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा CEN 01/2018 विज्ञापित के अंतर्गत ALP के 27795 ओर TECH के 36538 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों मे सम्पन हुई थी और लगभग 1.5 गुना अभ्यर्थियो को दस्तावेज सत्यापन ओर मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित किया गया मेडिकल के उपरांत कुल विज्ञापित पदों का पैनल जारी किया गया और बचे हुए मेडिकल परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया जिनका अभी तक कोई भी रेलवे बोर्ड की तरफ से आदेश जारी नही हो रहे है ऐसे में बेरोजगार युवाओ का मनोबल टूटता हुआ नजर आ रहा है इस पर युवाओ ने जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है।
और नया पुराने