एक आईना भारत/बम्बोर
*जोलियाली गांव में 179 लोगों ने लगाया कोरोना का टिका*
जोधपुर जिले के जोलियाली ग्राम पंचायत में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ । इसको लेकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो टिकाकरण हुआ । एक्स आर्मी शिवप्रताप बेनीवाल ने बताया कि जोलियाली ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित टिकाकरण कार्यक्रम में कुल 179 व्यक्तियों के कोरोना रोकथाम के लिए टिका लगाया गया। डाक्टर हंसराज राजपुरोहित, ANM किरण विश्नोई BLO श्रवण विश्नोई की देखरेख मे टिकाकरण हुआ ।
*जोलियाली गांव में 179 लोगों ने लगाया कोरोना का टिका*
जोधपुर जिले के जोलियाली ग्राम पंचायत में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ । इसको लेकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो टिकाकरण हुआ । एक्स आर्मी शिवप्रताप बेनीवाल ने बताया कि जोलियाली ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित टिकाकरण कार्यक्रम में कुल 179 व्यक्तियों के कोरोना रोकथाम के लिए टिका लगाया गया। डाक्टर हंसराज राजपुरोहित, ANM किरण विश्नोई BLO श्रवण विश्नोई की देखरेख मे टिकाकरण हुआ ।
Tags
bambore