जिला अस्पताल सहित आज 127 जगहों पर लगेंगे टीके





एक आईना भारत
पाली सिटी,

जिला अस्पताल सहित आज 127 जगहों पर लगेंगे टीके

अप्रैल पाली सिटी
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज शुक्रवार को 127 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज शुक्रवार नौ अप्रैल को जिले में 127 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत आज 9 अप्रैल को पाली शहर में राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली में सखी सेन्टर के पास बूथ पर, संचेती धर्मशाला पाली, रोटरी क्लब पाली, अंबेडकर नगर, नया गांव व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड, नाडी मोहल्ला, मंडिया रोड, प्रतापनगर, टेगोर नगर तथा सोजत शहर में उपजिला अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसीबाई स्कूल बाली, एसकेटीबी उमावि बाली, पीएचसी फालना, चामुण्डेरी, रायपुर ब्लाॅक में सीएचसी रायपुर, कुषालपुरा, पीएचसी पिपलियां कलां, बर, गिरी, सबसेंटर बिराटियां कलां, चिताड़, कालब खुर्द, पचानपुरा, बागियाड़ा, बांसिया, झूठा, सुमेल, चांग, धोलीधेड़, सेंदड़ा, झाला की चैकी, बगड़ी, कलालिया, पाली ब्लाॅक में सबसेंटर भांवरी, पादरला, पैणावा, बाला, कूरणा एंदलावास, डिंगाई, कानेलाव, बुधवाड़ा, केनपुरा, बालेलाव, उतवण, गुड़ा प्रतापसिंह, भावनगर, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, सीएचसी रास, निमाज, पीएचसी आनंदपुर कालू, आसरलाई, भूम्बलिया, बलाड़ा, डिगरना, निम्बोल, राउप्रावि गणेषपुरा, कांवलिया खुर्द, राबड़ियावास, लिथरिया, समौखी, ग्राम पंचायत काणेचा, चावण्डिया, सबसेंटर गरनिया, राजकीय आयुष चिकित्सालय धनेरिया, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, राजकीय वि़द्यालय माली मोहल्ला खारची, सीएचसी सिरीयारी, राजीव सेवा केंद्र धामली, पीएचसी आउवा, बांता, जाडन, राणावास, पांटेचिया, धनला, सबसेंटर राजोला, सीएचसी चंडावल नगर, सबसेंटर सारंगवास, सिसरवादा, पाचुण्डाकलां, मुरडावा, छितरिया, बागावास, रेपड़ावास, नया गांव, रोहट ब्लाॅक में पीएचसी जैतपुर, खारड़ा, सबसेंटर डूंगरपुर, अरटिया, धोलेरिया, कुलथाना, खुण्डावास, खुटानी, सोनाईलाखा, खाण्डी, आंगनवाड़ी केंद्र सवाईपुरा, लालकी, दूदली, रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी मीटिंग हाॅल, सबसेंटर इटन्तरा मेड़तियान, सेदरिया, रामजी गुड़ा, चांगवा, डूठारिया, देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी देसूरी, घाणेराव, नाडोल, सादड़ी, पीएचसी नारलाई, सबसेंटर दूदापुरा, सुमेरपुर ब्लाॅक में सीएचसी सुमेरपुर, तखतगढ़, कोसेलाव, सांडेराव, पीएचसी बांकली, चाणोद, ढोला, सबसेंटर बलाना, बसंत, पुराड़ा, बड़गांवड़ा, कोलीवाड़ा, नेतरा, रूपनगर, कानपुरा, कोरटा में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
------
और नया पुराने