एक आईना भारत
दांतारामगढ़ में फूड प्वाइजनिंग का मामला
*कोल्ड ड्रिंक पीने से दो जने बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उठाए सैंपल*
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ में फूड पोईजनिंग से दो जने बीमार हो गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दांतारामगढ़ पहुंचकर संबंधित मिठाई की दुकान व अन्य दुकानों से सैंपल उठाए हैं । जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम को दांतारामगढ़ की एक मिठाई की दुकान से कचौरी व कोल्डड्रिंक लेकर कुछ लोगों ने सेवन किया था जिसके बाद दो जने बीमार हो गए। पीड़ित लोगों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को देखा तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक्सपायरी डेट की पाई गई । इधर तबीयत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार की रात गिरधारी लाल व विनोद कुमार को दांता के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया । साथ ही इसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को की गई। बाद में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतनलाल गोदारा टीम के साथ बुधवार को दांतारामगढ पहुंचे और संबंधित मिठाई की दुकान सहित अन्य दुकानों के सैंपल लिए । उन्होंने दांता में कोल्ड ड्रिंक की दुकान व गोदाम पर भी छापे मार कार्रवाई की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतनलाल गोदारा ने बताया कि बीमार लोगों ने दांतारामगढ़ में मिठाई की दुकान से कचोरी व कोल्डड्रिंक ली थी जिसके सैंपल लिए गए हैं।
इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही दांतारामगढ़ पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया और अधिकांश मिठाई व किराने की दुकानें बंद कर दी गई।
Tags
dataramgarh