मनीष कुमार बने मानव सेवा संस्थान राजस्थान जोधपुर संभाग के युवा विभाग अध्यक्ष नियुक्त





 मनीष कुमार बने मानव सेवा संस्थान राजस्थान जोधपुर संभाग के युवा विभाग अध्यक्ष नियुक्त

मनीष कुमार बने मानव सेवा संस्थान राजस्थान जोधपुर संभाग के युवा विभाग अध्यक्ष नियुक्त । कन्हैया लाल परिहार प्रदेशाध्यक्ष मानव सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा अपनी प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मनीष कुमार सोलंकी को विभाग का सम्भाग अध्यक्ष मनोनीत किया गया । ओर उन्हेंं निर्देशित दिया गया है कि जोधपुर संभाग के सभी जिले जालौर,सिरोही,पाली,बाड़मेर, जैसलमेर, व जोधपुर में युवाविंग का गठन कर अदो हस्ताक्षर करता को सूचित करे ।
और नया पुराने