सुंदरकांड का आयोजन सम्पन हुआ




सुंदरकांड का आयोजन सम्पन हुआ

फुलेरा

फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र खंडेल में जाल वाले बालाजी महाराज के मंदिर में पंडित गोपाल शर्मा द्वारा सूंदर कांड का आयोजन किया गया जिसमें बालाजी मंदिर प्रांगण में भजन गायिकी का भी आनंद लिया गया इस मौके पर भक्तों के द्वारा बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई इस मौके पर ग्रामवासी अनिल टेलर,कमल जांगिड़,प्रेम चंद सोराण,शशि जैन सहित आदि भक्तों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया
और नया पुराने