भारतमाला परियोजना के मैनेजर का अपहरण कर धमकाने वाले तीनों मुलजिम अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार





एक आईना भारत

भारतमाला परियोजना के मैनेजर का अपहरण कर धमकाने वाले तीनों मुलजिम अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

 जोधपुर जिले के बुंगड़ी गांव में चल रहे भारतमाला परियोजना के एनकेसी प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर का अपहरण कर अनुचित मांगों के लिए धमकाने वाले तीनों मुलजिम को गिरफ्तार किया गया दिनांक 15.03.2021 को घटित घटना के मुलाजिमों की गिरफ्तारी हेतु अनिल कायल जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक फलोदी पारस सोनी वृताधिकारी फलोदी के निकट सुपरविजन में राजेश कुमार थाना अधिकारी चाकू के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई दिनांक 06.04.2021 को प्रार्थी अविनाश त्रिवेदी एचआर मैनेजर एनकेसी प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना केम्प बुंगड़ी पुलिस थाना चाकू मैं रिश्ता ना चाकू पर एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 15.03.2021 को मैं कंपनी के गांव बुंगड़ी स्थित कैंप में था तब आसुसिंह, रणवीरसिंह, चैनसिंह ने पिस्टल की नोक पर अपहरण कर अपनी अनुचित मांगों के लिए धमकाया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गठित टीम घटनास्थल निरीक्षण कर जगह जगह से सूचना एकत्रित कर 19.04.202 को मुलजिम 1 आसुसिंह पुत्र कर्णसिंह जाति राजपूत निवासी कुंभासर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर 2 रणवीरसिंह पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी गड़ा पुलिस थाना शेरगढ़, 3 चैनसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी बुंगड़ी पुलिस थाना चाखू, तीनों को गिरफ्तार किया गया मुलजिम आसुसिंह के कब्जे में वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook