पाली शहर में आज 8 तथा सोजत शहर में 2 जगहों पर लगेंगे टीके





एक आईना भारत
पाली सिटी,

पाली शहर में आज 8 तथा सोजत शहर में 2 जगहों पर लगेंगे टीके


अप्रैल पाली सिटी
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज बुधवार को 129 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज बुधवार 21 अप्रैल को जिले में 129 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी। 
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि आज जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसीबाई स्कूल बाली, श्रीसंभवनाथ स्कूल बेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालना, नाणा, सेवाड़ी, चामुण्डेरी, शिवतलाव, राउमावि बिसलपुर, राजीव गांधी सेवा केंद्र गुड़ालास, बारवा, पाली ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मणिहारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवा, लांबिया, गुंदोज, गुड़ाएंदला, डेण्डा, सबसेंटर आईचिया (बुधवाड़ा), टेवाली कलां, सोनाई मांझी, रूपावास (मुलियावास), बाला, जवड़िया, आकड़ावास कलां, भांगेसर (निंबाड़ा), जैतपुरा, एंदलावास, हेमावास(रामासिया), सोडावास, ठाकुरला, दयालपुरा, डरी, भांवरी, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खौड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूसी, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति जैतारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरलाई, बलून्दा, लांबिया, मोहराई, निंबोल, फालका, सबसेंटर ग्यास, गरनिया, पृथ्वीपुरा, राउप्रावि दयालपुरा (भंूबलिया), बस्सी, कानावास, डगला, रामावि खारचिया, महाराजपुरा, अमरपुरा, खराड़ी, राउमावि घोड़ावड, केकिन्दड़ा, ग्राम पंचायत बिरोल, रामावास कलां, लौटोती, चावण्डिया, राजकीय आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल धनेरिया, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी, सादड़ी, नाडोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारलाई, दादाई, सबसेंटर आना, गुड़ा जैतावतान, कोट सोलंकियान, गांथी, ढालोप, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडावल नगर, बगड़ी नगर, सोजत रोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियाट, अटबड़ा, चाड़वास, हरियामाली, रूपावास, राजोला कलां, सरदार समंद, धाकड़ी, गागुड़ा, खोड़िया, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, जोजावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आउवा, कंटालिया, धनला, सबसेंटर बारसा, माण्डा, सुमेरपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र सुमेरपुर, कोसेलाव, तखतगढ़, साण्डेराव, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, कुशालपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया कलां, बर, देवलीकलां, गिरी, बाबरा, काणूजा, सबसेंटर सेंदड़ा, धोलीधेड़, झीतड़ा (बिराटिया खंुर्द), मेसिया, नानणा, नोख, बलूपुरा (मेघदड़ा), कालब कलां, कालब खुर्द, फतेहखेड़ा, निम्बेड़ा कलां, गुड़िया, लिलाम्बा, रोहट ब्लाॅक में सबसेंटर राणा, बिठू, सोनाई लाखा, धोलेरिया शासन तथा सोजत शहर के राजकीय उपजिला अस्पताल एवं सोजत सेवा मंडल किले की ढाल सोजतसिटी में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook