माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक शनिवार को





माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक शनिवार को

एक आईना भारत  

जसवंतपुरा। श्रंखलाबद्ध संगठन प्रक्रिया के तहत माहेश्वरी समाज की युवा ईकाई माहेश्वरी युवा संगठन के जसवन्तपुरा तहसील स्तरीय कार्यसमिति के चयन हेतु एक दिवसीय बैठक शनिवार को तहसील मंत्री रमेश भूतडा़ और जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल राठी के निर्देशन में जसवन्तपुरा में आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय माहेश्वरी समाज के युवा सदस्य उपस्थित रहेगें। उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा संगठन के प्रभारी राजेन्द्र सारडा ने बताया कि इसी तरह शनिवार को ही संयुक्त मंत्री दिनेश सारडा एवं मनोज केला के निर्देशन में सिरोही- मंडार तहसील स्तरीय युवा संगठन कार्यसमिति के चयन हेतु बैठक आयोजन मंडार में  होगा, जिसमें सम्बंधित युवा सदस्य उपस्थित रहेगें।
और नया पुराने