राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक आयोजित
एक आईना भारत
आहोर
आहोर स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खारा रोड परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समरसता विभाग के द्वारा खंड की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई जिसमे संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाने की योजना बनाई जिला समरसता प्रमुख टीकमाराम चरली ने सामाजिक समरसता के अग्रदूत एवं महान समाज सुधारक के जीवन की प्रेरणा लेनी एवं वर्तमान समय में हिंदू समाज में समरसता जागृति की आवश्यकता है आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर 130 वी जयंती मनाई जाएगी । बैठक में संघ कार्यवाहक तेजकरण सिंह खंड समरसता प्रमुख गोविंद भारती विभाग प्रमुख अशोक सिंह मांगलिया उपखंड कार्यवाह हरिशचंद्र बौद्धिक प्रमुख चंपालाल राठौड़ खंड संघ चालक भंवरलाल नगर कार्यवाह कल्पेश राव जिला प्रचार प्रमुख भोमाराम सहित खंड प्रचार प्रमुख कैलाश बाबू सिंह उपस्थित थे
Tags
ahore