फुलेरा में वैगन आरएचओ डिपो का हुआ उद्घाटन
फुलेरा
फुलेरा (निस):-फुलेरा में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश आज जयपुर से फुलेरा रेलनगरी में ट्रेन के सफर के साथ फुलेरा जंक्शन पहुंचे महाप्रबंधक के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के आला अधिकारी एवं जयपुर मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन तथा मंडल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण भी पंहुचे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने फुलेरा में नवनिर्मित वैगन आरएचओ डिपो का नारियल फोड़ और फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने आरओएच वैगन शेड का निरीक्षण किया तथा रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण के साथ खेल परिसर का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया । वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश डीआरएम मंजूषा जैन व उपस्थित रेल अधिकारियों ने आर ओ एच परिसर पर पौधारोपण किया । आर ओ एच परिसर पर महाप्रबंधक के आगमन पर आरपीएफ के बैंड की विभिन्न धुनों पर स्वागत किया गया, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने सभी अधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर प्रेस संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि फुलेरा जंक्शन पर पूर्व की भांति रेलवे विकास करेगी तथा फ्रेंट कोरिडोर रेल लाइन पर शीघ्र ही रेल संचालित की जा रही है । इससे समपार फाटको की समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा तथा आरओबी के पास अंडरपास भी शीघ्र बनाया जाएगा । इस मौके पर रेलवे की ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुधीर गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)बृजेश गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक मंजूसा जैन,उप महाप्रबंधक (सामान्य) शशिकिरण, एडीआरएम आदित्य मंगल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित स्वामी, सीडीईएन यशपाल सिंह, सीडीईएन (एस) एस एन यादव, सीडीओएम डॉ राकेश कुमार,सीडीएमई (एफ एंड ई एन एच) जी एस गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मुनावर खान, सीडीपीओ सुनील चौधरी, सीडीईई राकेश शर्मा, सीडीईई (टीआरडी) प्रदीप मीणा, रामेश्वर लाल कुमावत,एएमई गौरव रखेजा, डी इ ई निक्की बंसल, सीडीएमओ आनंद तंवर, एसएस सतीश कुमार, आरपीएफ निरीक्षक नरेश कुमार एवं उप निरीक्षक उमेश सिंह सहित उत्तर पश्चिम रेलवे एवं जयपुर मंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
fulera