सात समंदर पार कुवैत से ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने भेजा 46 हजार का सहयोग





एक आईना भारत

सात समंदर पार कुवैत से ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने भेजा 46 हजार का सहयोग
 
जोधपुर ग्रामीण बालेसर मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इंसान की इंसानियत का पता इन्शान के संकट की घड़ी में साथ देने पर चलता है 36 कोम का सेवाभावी संगठन श्री अंतरराष्ट्रीय ओम बन्ना टाइगर फोर्स कुवैत के सक्रिय कार्यकर्ता समाज में हमेशा अग्रणी रूप से कार्य करने वाले अंतरराष्ट्रीय कुवैत प्रभारी प्रेम सिंह सोलंकी उदट कालू सिंह भुगंरा सवाई सिंह भुगरा राम सिंह एस के तला आनंद सिंह मोहनगढ़ रावल सिंह रावल गढ़ राहुल रामजी खुडियाला हुकमाराम शेर भालू दिलीप सिंह तैना कान सिंह चेराई मांगू सिंह पीलवा बुध सिंह शेखाला जबर सिंह खिरजा इन सभी सेवाभावी साथियों ने किडनी पेशेंट जरूरतमंद अर्जुन सिंह जी खिरजा को सात समंदर पार कुवैत से 38323/-का सहयोग भेजा संगठन के संस्थापक माधु सिंह ऊदट ने यह सहयोग अर्जुन सिंह को उनके निवास स्थान पहुंच कर सौंपा ! संगठन के नजदीकी क्षेत्र से आये बालेसर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इंग्लैंड अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी झिनझिनयाली आबसिंह झिझनियाली तने राव सिंह देवी सिंह ऊदट सांग सिंह गोपालसर इन सभी युवा साथियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय ओम बन्ना टाइगर फोर्स कुवैत के कार्यकर्ताओं ने मिलकर टोटल 46,800/-रुपए का सहयोग अर्जुन सिंह जी को सौंपा संगठन के संस्थापक माधु सिंह ऊदट ने सभी कार्यकर्ताओं का ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया और परिवार को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया !
और नया पुराने