शिक्षक संगठनों ने शिक्षा निदेशक से की वार्ता
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
प्रदेश उपाध्यक्ष कपुराराम मीना हरियाली ने बताया कि
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रदेशाध्यक्ष केशव भाई कच्छावा और प्रदेश मुख्य महामंत्री गोकुल राम मीणा सहित राजस्थान के 33 संगठनों के प्रदेशअध्यक्ष और प्रदेश महामंत्रीयो के साथ माननीय शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने वार्ता की और संगठनों को मान्यता देने के लिए चर्चा करते हुए सुझाव मांगे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केशव कच्छावा ने संगठनों की गिरदावरी की मांग का समर्थन करते हुए, सौरभ स्वामी जी से मांग की ,कि राजस्थान में आरक्षित वर्ग की संवैधानिक मांगो यथा रोस्टर प्रणाली बैकलॉग , छात्रों की छात्रवृत्तियों, छात्रावासों, निशक्त जनों की मांग करने वाला यह पहला वह एकमात्र राजस्थान का सबसे बड़ा विशाल लोकतांत्रिक संगठन है इसलिए इस संगठन को निसंकोच मान्यता दे देनी चाहिए और कागजी संगठनों पर लगाया जाना उचित रहेगा ।केडरवाइज शिक्षक संगठनों को मान्यता नहीं होनी चाहिए। इस बीच अंबेडकर के नाम पर दो और संगठनों के नाम आने पर निदेशक महोदय ने उतृसुकता से मुझसे उनके बारे में बीच-बीच में जानकारी भी लेते रहे जिस पर प्रदेशाध्यक्ष केशव कच्छावा ने अंबेडकरवादी कागजी संगठनों की भी जानकारी निदेशक महोदय को देते रहे।संगठनों से वार्ता के पश्चात निदेशक महोदय ने केशव कच्छावा और मुख्य महामंत्री को अपने चेंबर में बुलाकर ,कुछ अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव कछावा ने माननीय निदेशक महोदय को संगठन का 20सूत्री मांग पत्र भी प्रेषित किया और कल कर्फ्यू होने के कारण अवकाश करने की मांग की तथा गर्भवती महिलाओं को विद्यालयों से कोरोना ड्यूटी से मुक्त करने और विद्यालयों में इस समय अवकाश घोषित होने के कारण 50% कर्मचारी उपस्थिति के साथ रोटेशन सिस्टम लागू करने की मांग की
निदेशक महोदय ने इन सभी मांगों को स्वीकार कर लिया और आदेश अभी करने के निर्देश दे दिए। वार्ता के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष केशव कच्छावा व निदेशक महोदय सौरभ स्वामी ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।
Tags
ummedpur