महावीर इंटरनेशनल संस्था में करणोत बने केन्द्रिय कार्यकारिणी में सचिव
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
सेवा क्षैत्र की अग्रणी संस्था महावीर इन्टरनेशनल के नवनिर्वाचित अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शान्तिकुमार जैन ने संस्था की केन्द्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें निवर्तमान जोन चेयरमेन विक्रमसिंह करणोत को संस्था में उनके द्वारा किये उल्लेखनीय योगदान व महत्वपूर्ण सेवा कार्यो को ध्यान मे रखते हुए केन्द्रिय कार्यकारिणी में स्थान देकर रिजनल सचिव मनोनीत किया हैं, करणोत पूर्व में भी संस्था में गवर्निगं कौंन्सिल मेम्बर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
करणोत के अधीन बाड़मेर-बालोतरा,जालोर-सिरोही एवं पाली जोन रहेंगे।
अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष जैन ने विश्वास व्यक्त किया हैं कि नवनियुक्त रिजनल सचिव करणोत अन्तरराष्ट्रीय महासचिव एवं उपाध्यक्ष के साथ मिलकर उनके दायें हाथ की तरह कार्य करते हुए संस्था को सेवा के क्षैत्र में नये आयाम स्थापित करने में सहयोग करेगें।
नवनियुक्त रिजनल सचिव करणोत ने बताया कि संस्था के ध्येय वाक्य "सबकी सेवा सबको प्यार" एवं "जियो और जीने दो" की अवधारणा को मध्येनजर रखते हुए सभी वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन मे कार्य कर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूगां।
Tags
ummedpur