पक्षियों के लिए लगाए परिंडे




पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
बालेसर /
बालेसर क्षेत्र के उटाम्बर में महिला मंडल सूरत की और से उटाम्बर में पक्षियों के लिए परिंडे लगवाएं गए समाजसेवी राधेश्याम भट्टड़ ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए  एक संकल्प लिया ज्यादा से ज्यादा  पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जय श्री राठी सुरत से उटाम्बर अपनी जन्मभूमि पर 101 परिंडे लगाएं इस मौके पर जालमसिह, भागीरथ मेघवाल, सुरेश राठी,जीतु ,राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद भटटड़, लक्ष्मणसैन,अमीत वैष्णव, अजयपाल सिंह,पुनाराम नाई, व काफी ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने