जिला अस्पताल सहित 40 जगहों पर आज से लगेंगे टीके




एक आईना भारत
पाली सिटी

   जिला अस्पताल सहित 40 जगहों पर आज से लगेंगे टीके



मार्च पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज गुरूवार को 40 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज गुरूवार एक अप्रैल को जिले में 40 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी। 
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत एक अप्रैल को पाली शहर के राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली में सखी सेन्टर के पास बूथ पर व संचेती धर्मशाला पाली तथा सोजत शहर में उपजिला अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसीबाई स्कूल बाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालना, श्रीसंभवनाथ स्कूल बेड़ा, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया कलां, बर, बाबरा, देवली कलां, गिरी, कोट कीराना, सबसेंटर मेसिया, लिलाम्बा, प्रतापगढ़, मोहरा कलां, छितर, मालनी, मेघदड़ा, रोहट ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर, खारड़ा, चेंडा, वायद, पाली ब्लाॅक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवा, डेण्डा, सबसेंटर रूपावास, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रास, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, सिरीयारी, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी, सुमेरपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर, कोसेलाव, साण्डेराव, तखतगढ़, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर, सोजतरोड, चंडावल नगर में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
और नया पुराने