दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री आदिनाथ जी भगवान जनमोत्स्व बड़ी धूमधाम से मनाया ।





एक आईना भारत

दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री आदिनाथ जी भगवान जनमोत्स्व बड़ी धूमधाम से मनाया ।


कुचामन सिटी

सुरेरा कस्बे में दिगंबर जैन समाज द्वारा सोमवार को मूलनायक श्री 1008 श्रीआदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसके आयोजनकर्ता  दिगम्बर जैन समाज सुरेरा द्वारा आदिनाथ भगवान को रथ में विराजमान करके नगर भ्रमण करवाया गया। इस जुलूस  4:15 बजे से बैंड बाजे के साथ ही बड़ी धूमधाम से निकाला गया । जो मुख्य बाजार स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से रवाना होकर  पूरे कस्बे में बड़ी धूमधाम से जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिलाओं ने नृत्य भी किया। जुलूस के पश्चात आदिनाथ भगवान के कलश से अभिषेक किये मंदिर में श्रीभक्तांबर मंडल विधि विधान दीपकों से किया। आरती एवं णमोकार मंत्र का जाप किया गया। इस जुलूस में दिगंबर जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार पालना करते हुए सभी मास्क लगे रखे थे। इस जुलूस में आस पास गाँवो मंडा, सुरेरा, डासरोली, कांकरा, दाता-रामगढ़, मारोठ, श्यामगढ़, नांवा, मुआना,भुणी, सहित अनेक गांव के दिगम्बर समाज लोगों सहित शामिल रहे।
और नया पुराने