पन्द्रह दिवसीय मेले का आयोजन






एक आईना भारत

पन्द्रह दिवसीय मेले का आयोजन

जोधपुर ग्रामीण  ओसियां क्षेत्र के पड़ासला श्री गाला भोमिया जी मंदिर का 15 दिन का मेला भरा जाएगा नवरात्रि पर अखंड जोत मंदिर पर रखी जाएगी मंदिर की व्यवस्था गांव के लोगों के द्वारा रखी जाएगी भोमिया जी महाराज जो भी मन्नत मांगते हैं वह पूरी होती हैं भोमिया जी महाराज का शीश कटा धड़ लड़ा दोनों ही मंदिर पड़ासला गांव में हैं श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ओसियां प्रभारी जीके ठाकुर ने बताया के साल में 4 बार भोमिया जी महाराज का भव्य मेला भरा जाता है लाखों लोग दूर-दूर से आते है।
और नया पुराने