चाकसू पुलिस ने शातिर मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार
चोरी के 23 मोबाईल फोन बरामद
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) : चाकसू पुलिस ने मोबाईल चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल बरामद किए। अर्जुनराम सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के निर्देश पर सुपरविजन मे चाकसू थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वां के नेतृत्व टीम गठित कि गई। टीम में बुध्दराम कानि, राकेश कुमार कानि, द्वारा पुलिस गठन टीम कर शातिर मोबाईल चोर की तलाश शुरू की गई। वही पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरी की वारदातो पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं कई गाँवो में शातिर मोबाईल चोरो की तलाश की गई। मुखबीर की सूचना के दौरान कोटखावदा मोड़ पर चोरी की फिराक में घूमते समय बुध्दराम कानि व राकेश कुमार कानि द्वारा शातिर मोबाईल चोर कृष्ण कुमार मीणा पुत्र मुलचन्द जाति मीणा 18 वर्षीय निवासी देहलाला गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ करने के बाद उसके कब्जे से 23 मोबाईल फोन जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से तफ्तीश की गई तो मुल्जिम ने निम्न स्थनो से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया है मुल्जिम से चोरी के मोबाईल फोन की बरमादगी के प्रयास किये जा रहे है बताया गया है कि प्रताप नगर, सांगानेर, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, कोटखावदा के थाना क्षेत्र व थाना निवाई जिला टोक से वर्ष 2018 से 03 मार्च 2021 के मध्य चुराया जाना स्वीकार किया है ।
Tags
chaksu