गुस्साए छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया
चाकसू स्थित ओम कॉलेज का है मामला
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू स्थित ओम आईटीआई निजी कॉलेज से जुड़ा यह मामला है जहां आईटीआई इलेक्ट्रिशियन द्वितीय वर्ष के छात्रों का हंगामा देखने को मिला है कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर छात्रों ने नारेबाजी की वहीं गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर किया हैं छात्राओं ने आरोप लगाया कि एग्जाम शुरू होने के बाद भी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिलने से काफी आक्रोश व गुस्से में नजर आए है छात्र सोनू सुलानिया, रामकेश मीणा, श्रवण मीणा, निशांत चौधरी, सफीक खान, सहित कई विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते हमारा भविष्य अंधकार में ही नजर आ रहा है छात्रों की मौके पर उनकी सुनवाई नहीं होने से अपनी शिकायत लेकर चाकसू थाने पर एवं उपखण्ड़ कार्यालय पर भी कुछ छात्र पहुंचे है इधर, हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने भी अपनी सफाई दी है सफाई में कहा कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड आने की वजह से ध्यान में नहीं रहा। इसलिए एडमिट कार्ड देरी से मिला। ऐसे में 6 से 10 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम से वंचित छात्रों को दोबारा से एग्जाम कराए जाएंगे।
Tags
chaksu