04 लोगो को संस्थागत क्वारन्यईन कर 01 वाहन को डिटेन किया गया




04 लोगो को संस्थागत क्वारन्यईन कर 01 वाहन को डिटेन किया गया 

जालौर श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में कोविड -19 दूसरी लहर के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा घोषित त्रि - स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की अनुपालना में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 27.05.2021 को जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर / सांचोर एवं वृताधिकारीगण जालोर , भीनमाल , रानीवाड़ा , सांचोर के सुपरविजन में सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में गाईड लाईन्स का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कुल 484 कार्यवाही की गई । जिसमें बिना मास्क के 21 चालान , दुकानदारों के विरूद्ध 05 चालान , सार्वजनिक स्थानों पर थूकना के 39 चालान , सोशल डिस्टेन्स का उल्लंघन के 419 चालान किये जाकर कुल 73200 / - रूपये का जुर्माना वसूल किया गया । कोरोना गार्डडलाईन का उलल्धन करने वाले 04 लागों को संस्थागत क्वारन्टाईन कर 01 वाहन का डिटेन किया गया । इसके अतिरिक्त एमवी एक्ट 51 चालान किये गये ।
और नया पुराने