पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पाली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें जिला प्रशासन को सुपुर्द





एक आईना भारत
पाली सिटी,




पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पाली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें जिला प्रशासन को सुपुर्द

मई पाली सिटी,भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पाली जिले समेत प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पाली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें जिला प्रशासन को सुपुर्द की। पूर्व सांसद जाखड ने शुक्रवार दोपहर अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को यह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनंे सौंपी। यह मशीनें पाली, रानी, बाली, सुमेरपुर व सोजत क्षेत्र के चिकित्सालयों में कोविड़ 19 मरीजों के उपयोगार्थ दी जाएगी। 
पूर्व सांसद जाखड ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र पाली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। महामारी से पीड़ित कई मरीजों को आॅक्सीजन की सख्त जरूत महसूस की जा रही है। इस जरूरत को महसूस करते हुए उन्होंने 30 आॅक्सीजन मशीने जोधपुर व पाली जिला प्रशासन को सुपुर्द की है। इनमें से 20 मशीने तथा 21 लाख रुपये जोधपुर कलक्टर को दिए गए है जबकि 10 मशीने शुक्रवार को पाली, रानी, बाली, सुमेरपुर व सोजत क्षेत्र कोविड मरीजों के लिए पाली में सौंपी गई है। 
पूर्व सांसद ने आमजन से कोविड़ 19 महामारी से बचाव के लिए एहतियातन सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ राज्य सरकार की और से जारी कोविड़ प्रोटोकाॅल की पूरी पालना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीमारी के इस दौर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साधुवाद के पात्र है जिन्होंने बिना किसी केन्द्रीय मद्द के अपने खर्च पर राजस्थान में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीन निःशुल्क की है। जाखड ने कहा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन अहम हथियार है। इसके साथ ही साबुन से बार बार हाथ धोने, मास्क लगाने, बेवजह लाॅकडाउन की अवधि में घरों से बाहर नहीं निकलने तथा कोविड़ प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन करने से संक्रमण से बचा सकता है। 
इस दौरान पूर्व सांसद जाखड के साथ जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, मोहन हटेला, प्रकाश सांखला, जीवराज बोराणा, आमीन अली रंगरेज, प्रवीण कोठारी, अमराराम पटेल, पूर्व पार्षद जयसिंह सोकडा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने