एक आईना भारत
पाली सिटी
जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार सवेेरे सोजत स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मई पाली सिटी जिला कलक्टर शुक्रवार सवेरे सोजत के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल अधीक्षक अनुसुईया हर्ष से कोविड 19 के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों, निःशुल्क दवा योजना के तहत उपचार के लिए दी जाने वाली दवाईयों की उपलब्धता, गंभीर मरीजों के लिए आॅक्सीजन की मांग व खपत समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में उप जिला अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज इन दिनों सोजत उप जिला अस्पताल का रूख कर रहे है। उन्हें यहां हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध होनी चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सोजत उपखण्ड क्षेत्र में किए जा रहे घर घर सर्वे के दौरान मिलने वाले आईएलआई मरीजों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से घर-घर सर्वे के दौरान मिलने वाले आईएलआई मरीजों को विभाग की और से दिए जाने वाले चिकित्सा किट का सत्यापन किया तथा कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान जिन इलाकों में आईएलआई लक्षणों वाले मरीज ज्यादा मिल रहे है वहां सरकारी कार्मिकों के माध्यम से जागरूकता पैदा कर मरीजों को नजदीकी चिकित्सालय में जांच के लिए आवश्यक रूप से भेजा जाए। जिला कलक्टर ने उप जिला अस्पताल प्रभारी अनुसुईया हर्ष से चिकित्सालय में उपलब्ध साधन-संसाधनों की जानकारी ली तथा कोविड़ 19 महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को किसी तरह की समस्यां नहीं आने देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन महामारी के दूसरे दौर में कोविड 19 के प्रसार को थामने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान किसी भी मरीज को चिकित्सा संबंधी दिक्कत पैदा नहीं होने दी जाएगी। मरीजों को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह व समाजसेवी भी अपना सक्रिया सहयोग दे रहे है। उन्होंने सोजत उपखण्ड क्षेत्र में भी चिकित्सालयों की जरूरत के अनुपात में भामाशाहों व समाजसेवियों को प्रेरित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। जिला कलक्टर ने उप जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपखण्ड कार्यालय में बैठक ली तथा कोविड़ व ब्लैक फंगस के मरीजों को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सोजत उपखण्ड क्षेत्र में लाॅकडाउन के हालातों का जायजा भी लिया। उन्होंने सोजत उपखण्ड के रूपावास, चौपड़ा एवं राजोलाकलां में डोर-टू-डोर सर्वे का जायजा लेकर कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी दौलतराम एवं तहसीलदार भी मौजूद रहे।
Tags
pali