कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना





एक आईना भारत/बम्बोर

कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 शेरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोइंतरा में कोरोना महामारी के बचाव नियमित रूप से ग्राम पंचायत सोइंतरा के समस्त सदस्य द्वारा सेवा दी जा रही है। पंचायत सहायक मदन सिंह ने बताया कि सोइंतरा सरपंच गोविंद सिंह के विशेष सहयोग से नियमित गांव के हर व्यक्ति को इस महामारी से बचाव के लिए प्रचार प्रचार गांव के मुख्य बाजार में लोगों को महामारी के बचाव के लिए रथ द्वारा लाउड स्पीकर से जागरूक किया । समस्त बीएलओ व आंगनवाड़ी कर्मचारी व सदस्यों को हर ढाणी व हर घर जाकर डोर टू डोर सर्वे व पाज़िटिव व्यक्तियो को नियमित चिकित्सा जांच व मानिटिरिग करते रहे। इस दौरान सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा,ग्राम विकास अधिकारी राम गणेश मीना, अरविंद सिंह,सुपरवाइजर धर्माराम सेजू , पंचायत सहायक मदन सिंह,पटवारी गीता मीना, भैराराम,भंवरलाल शर्मा,प्रकाश सैन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता ,भंवरी देवी ,शोभा कंवर आदि
 आदि मौजूद थे।
और नया पुराने