जिले में 123 नए कोरोना पॉजीटिव आए
जालौर ( श्रवण कुमार ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 123 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 2 आमली, 1 बडगांव, 3 बागोड़ा, 16 बाकरा, 2 बावतरा, 2 भादरूणा, 1 चितलवाना, 4 चौरा, 6 आहोर, 1 डाभाल, 1 दूदासन, 5 दाहिवा, 2 डांगरा, 1 देता, 2 धानसा, 1 धुम्बड़िया, 3 धौलपुरा, 2 ऐलाना, 1 गोमी, 1 हाड़ेचा, 1 हिंदवाड़ा, 3 जीवाणा, 2 झोतरा, 5 कछेला ग्राम, 1 कुंआराडा, 1 खेतलावास, 1 कुका, 3 मालवाड़ा, 1 मडगांव, 1 मेडक कला, 1 मेंगलवा, 1 मीरपुरा, 1 मिठड़ी, 1 मूड़ी, 1 नोरवा, 1 रामपुरा, 1 रूपवती खुर्द, 1 रानीवाड़ा, 1 रतनपूरा, 1 रतोड़ा, 7 रेवतड़ा, 1 सांचौर, 1 सांगडवा, 1 सांकरिया, 2 सायला, 5 सेसावा, 1 सुरजवाड़ा, 14 सुराचंद, 2 उम्मेदाबाद, 2 वागतापुरा एवं 1 बिछावाड़ी में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 9479 हो गई है। इनमें से 7156 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 51 हजार 773 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 41 हजार 355 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 2247 केस है।
आहोर तहसील कार्यालय में पहुँचा कोरोना
आहोर में तहसील कार्यालय के अंदर कोरोना ने प्रवेश किया जहां तहसीलदार हीर सिंह चारण एवम उनके परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव आये । तहसीलदार के यहाँ कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है,