पद्मश्री सम्मान से माधाराम को सम्मानित करने के लिए पटेल ने लिखा सरकार को पत्र
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
जालोर ज़िले के साँचोर में गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को देशी तकनीक के सहारे निकालने वाले माधाराम सुथार को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने के लिए कांग्रेस नेता व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सवाराम पटेल ने पत्र लिखकर, टि्वटर पर , फ़ेसबूक पर , ईमेल कर देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय,
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार से माँग की है कि माधाराम सुथार को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाए ताकि ऐसी प्रतिभा का मनोबल बढ़े।
माधाराम के कारण ही 90 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 वर्षीय अनिल देवासी को 16 घण्टे बाद जिंदा निकाला जा सका।
इससे पहले भी कई बच्चों को निकाला गया था। जिन्हें राष्ट्र व राज्य स्तर पर इन्हें सम्मान मिल चुका है।
Tags
ummedpur