आहोर में बेलगाम हो रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर
पूरी तहसील में फैले हैं झोलाछाप कार्रवाई के नाम पर होती है सिर्फ औपचारिकता
एक आईना भारत /
अगवरी / आहोर एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर जिससे प्रदेशभर के साथ जिले में हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है जिसका कारण यह भी है आहोर तहसील में कई जगह पर ऐसे भी गांव हैं जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना हुआ है लेकिन वहां पर हमेशा ताला ही लटका रहता है आहोर के निकटवर्ती सराणा गांव के भी यही हालात स्वास्थ्य केंद्र तो बना हुआ है लेकिन ANM का पद खाली है और कहीं पर ऐसा भी होता है स्वास्थ्य केंद्र की बजाए नर्स कंपाउंडर अपने घर पर बड़ी रकम लेकर मरीजों का इलाज करते है ऐसी स्थिति में और ऊपर से कोरोना की मार में झोलाछाप डॉक्टरों ने आहोर के हर गांव में अपना क्लीनिक खोल रखा है किसी के पास डिग्री का ठिकाना नहीं किसी के पास दवाई का ठिकाना नहीं बुखार वाले को खांसी की दवा देते हैं और खांसी वाले को बुखार की ऐसे में तो कई बार उन दवाइयों का रिएक्शन भी होता है लेकिन मजबूरी में लोग करें तो क्या करें आसपास में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव होने के कारण मजबूरी में लोग झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने के लिए मजबूर है
इन गांवों में है इनका बड़ा रैकेट
झोलाछाप और नीम हकीम की बात करें तो आहोर तहसील के हर गांव में यह लोग अपनी दुकानदारी चलाने के लिए मौजूद मिलेंगे लेकिन फिर भी इन गांवों में विशेष रुप से मौजूद है जिसमें
बरवा नीलकंठ अगवरी गुडा बालोतान हरजी थांवला
इनके अलावा भी कई गांवों में मौजूद है इन लोगों की उल्टी-सीधी दवाओं के साथ अश्लील हरकत करने भी की भी शिकायतें कई बार मिल चुके हैं लेकिन लोग लोक लाज के डर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाते जिससे इनके हौसले बुलंद हैं
जिला कलेक्टर के आदेश की भी नहीं हो रही है स्पष्ट रुप से पालना
नवनियुक्त वर्तमान जिला कलेक्टर ने आदेश निकाल कर चिकित्सा विभाग के हर अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़े एक्शन ले लेकिन ऑर्डर के इतने दिनों के बावजूद भी कभी कबार आहोर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा खानापूर्ति के रूप में कार्रवाई करके इतिश्री की जाती है जिन से झोलाछापो डॉक्टरों के हौसले बुलंद है
इनका कहना
झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार करना बहुत जरूरी है यह लोगों से मनमानी रकम वसूल करते हैं और यह फर्जी डिग्री लेकर आम जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं
भूपाल देव सिंह राजपुरोहित
उपाध्यक्ष
राजपुरोहित ब्राह्मण सेवा संघ
ब्लॉक आहोर
जिन गांवों में एएनएम के पद खाली हैं वहां के पद भरे जाने चाहिए जिससे झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगे
जितेंद्र दवे सराणा
सामाजिक कार्यकर्ता
आदेश जारी होने के बावजूद भी कई पर ढिलाई बरती जा रही है तो वापस पता करवाती हूं
नमृता वृष्णी
जिला कलेक्टर जालौर
Tags
agwari