चांगवा में हाइपोक्लोराइट का करवाया छिड़काव
चांगवा मे समाजसेवी परमार ने बांटे मास्क
एक आईना भारत /
खरोकडा / कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर
किरवा ग्राम पंचायत के चांगवा गांव मे गुरुवार को भामाशाह वेनाराम घांची ने पूरे गांव में सैनिटाइजर करवाकर मास्क बाटकर ग्रामीणों को घर में रहने सुरक्षित रहने की अपील की। जिससे इस भयानक बीमारी से बचा जा सकता है। इस दौरान नवयुवक मंडल चांगवा के सहयोग से ट्रेक्टर मशीन के द्वारा पूरे गांव को हाइपोक्लोराइड से छिड़काव कर जेसीबी से गांव मे श्मशान भूमि व तालाब की पाल की सफाई करवाई गई। इस मौके पर पीईईओ राकेश बाबू यादव, समाजसेवी वेनाराम परमार, समाजसेवी दौलाराम चौधरी, हीराराम चौधरी, वार्ड पंच लालाराम, इंद्रसिंह, गेनाराम, तुलसाराम चौधरी, बीएलओ रविन्द्र पंचारिया, बालकृष्ण लखारा,एएनएम शकुन्तला, छैल कंवर समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
khrokda