एडीएम भाटी व एसडीएम शर्मा ने खौड में किया निरीक्षण, सख्ती बरतने के दिए निर्देश
एडीएम ने आमजन से कि अपील कोरोना गाइडलाइन की करें पालना
एक आईना भारत /
खरोकडा / गांवो में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर पाली एडीएम चंद्रभानसिंह भाटी व रानी एसडीएम गोमती शर्मा ने शुक्रवार को खौड गांव में कोरोना व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान कोर कमेटी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों लोगों के खिलाफ चालान काटने एवं नियम विरुद्ध खुली दुकानों को सीज करने के निर्देश भी दिए। वही एडीएम भाटी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैल रहा है ,इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क की जरूरी है, साथ ही एसडीएम शर्मा ने कोरोना महामारी को घातक बताते हुए सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी। इस मौके पर रानी एसडीएम गोमती शर्मा, पीईईओ शांति चौहान, सरपंच दुर्गा दाधीच, थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा, चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा,
आरआई दलाराम सीरवी, प्रभारी महेंद्र देवपाल, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, कॉन्स्टेबल बलराम जाट, कॉन्स्टेबल राजाराम ,बीएलओ जितेंद्र दवे, मुकेश कुमार, जीताराम, कानाराम पटेल फूलचंद मालवीय आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokda