आसोतरा में 17 मई ब्रह्मा जी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव और 18 मई गुरु खेतेश्वर बरसी समारोह को किया स्थगित

आसोतरा में 17 मई ब्रह्मा जी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव और 18 मई गुरु  खेतेश्वर बरसी समारोह को किया स्थगित    

कोरोना महामारी के चलते लिया गया ऐतिहासिक निर्णय  

एक आईना भारत / 


अगवरी   आसोतरा श्री ब्रह्मा जी का मंदिर राजपुरोहित विकास न्यास द्वारा गुरु महाराज 1008 तुलसाराम महाराज के आदेश पर महामंत्री बाबू सिंह राजपुरोहित द्वारा पत्र जारी करके राजपुरोहित समाज के लोगों से आह्वान किया है   यह वैश्विक महामारी  बहुत ही खतरनाक बीमारी है और बहुत सारे लोग इसकी चपेट में है बहुत सारे लोगों ने अपनों को खोया है इसीलिए ब्रह्मधाम आसोतरा पर  ब्रह्मा जी मंदिर  का वार्षिकोत्सव और भगवान खेतेश्वर महाराज की बरसी के कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है गुरु महाराज  का आप सभी को आदेश है कि 17 मई और 18 मई 2021 को अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें  बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करें गौ माता की सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और खेतेश्वर भगवान से प्रार्थना करें कोरोना महामारी से जल्द पूरे विश्व को मुक्ति मिले कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान करें और अगर कोई या भाई या बहन कोरोना  होकर ठीक हुए हैं तो प्लाज्मा जरूर दान करें गुरु महाराज के वचनों को पालन करके अपने जीवन को धन्य बनाएं
और नया पुराने