हरजी कस्बे मे कोरोना कोर कमेटी के सदस्यो को पिलाया काढ़ा
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
हरजी कस्बे में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देश अनुसार एवं आहोर लोकप्रिय विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में
रविवार को भाजपा युवा मोर्चा हरजी द्वारा सेवा ही संगठन के तहत काढ़ा वितरण किया गया।
युवा मोर्चा द्वारा कोरोना वायरस महामारी में काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी काढ़ा पिलाया गया एवं उनका हौसला बढ़ाया गया।
इस सेवा कार्य में भाजपा नगर अध्यक्ष एंव हरजी उपसरपंच चम्पतलाल सोमपुरा,सरपंच प्रतिनिधि दामोदर गर्ग, नगर मंत्री परबतसिंह , जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल युवा नेता अमृत घांची, राहुल घांची,बाबु देवासी,आशीष सोनी,रमेश माली,हितेश घांची, दीपक सुथार सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजुद थे।
Tags
ummedpur