कोविड-19 महामारी से दुखी मानवता की सेवा में आगे आए भामाशाह
चाकसू कस्बे में लगातार कोरोना संक्रमित केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं रविवार को चाकसू क्षेत्र में 39 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं रविवार को कैलाश शर्मा पूर्व मंडी चेयरमैन के द्वारा वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण चल रही ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए उनके द्वारा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सैटेलाइट अस्पताल चाकसू को भेंट किया गया। उनके द्वारा दुखी मानवता की सेवा के लिए यह पुनीत कार्य किया गया साथ ही अन्य भामाशाह को भी इस कोविड-19 महामारी के सहायता यज्ञ में पूर्णाहुति देने का संदेश दिया एवं आह्वान किया। इस दौरान कैलाश शर्मा पूर्व मंडी चेयरमैन, डॉ ऋतुराज मीणा पीएमओ सेटेलाइट हॉस्पिटल चाकसू , सीताराम चौसला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
chaksu