सोइंतरा में कोविड-19 के चतुर्थ चरण के सर्वे के लिए सरपंच गोविंदसिंह सोइंतरा की अध्यक्षता में हुई बैठक।





एक आईना भारत/बम्बोर

सोइंतरा में कोविड-19 के चतुर्थ चरण के सर्वे के लिए सरपंच गोविंदसिंह सोइंतरा की अध्यक्षता में हुई बैठक।


सोइंतरा। ग्राम पंचायत सोइंतरा में शनिवार को सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई। सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा ने बताया कि यदि कोराना की चैन को तोड़ना है तो हम सभी को मिलकर के सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसलिए हमें चतुर्थ चरण के सर्वे हेतु कमर कस लेनी चाहिए।सरपंच  ने बताया कि चतुर्थ चरण के सर्वे में 0 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का सर्वे करना है। धात्री माताओं का सर्वे करना है। गर्भवती महिलाओं का सर्वे करना है। और इन तीनों वर्गों में आई एल आई लक्षण सर्दी खांसी बुखार जुकाम उल्टी दस्त वाले कितने बच्चे धात्री माताएं और गर्भवती महिलाएं हैं।  प्रत्येक परिवार का सर्वे करना है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के कितने व्यक्ति कोरोना वैक्सीन से वंचित है।वैक्सीन से वंचित व्यक्तियों की सूची बनानी हैं।सुपरवाइजर धर्माराम सेजू ने बताया कि प्रथम चरण के सर्वे का, द्वितीय चरण के सर्वे का, और तृतीय चरण के सर्वे का, समीक्षात्मक विवरण प्रस्तुत किया जिसमें यह संख्यात्मक आंकलन प्राप्त हुआ था कि शुरुआती दौर में 1179 परिवारों का सर्वे हुआ था 253 आईएलआई लक्षण वाले व्यक्ति थे। 42 कोरोना पॉजिटिव केस थे। जिसमें ग्राफ लगातार गिरता गया और आज वर्तमान में आईएलआई लक्षण वाले केस कोरोना पॉजिटिव मात्र 9 है बाकी सभी व्यक्तियों की सतत मोनिटरिग होने से स्वस्थ हो चुके हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी व्याख्याता अरविंद सिंह  ने चतुर्थ चरण के सर्वे के प्रफॉर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनियों,सहायिकाओं को विस्तार से समझाया। इस मीटिंग में कनिष्ठ सहायक विरेंद्र सिंह सर्वे कर्ता अध्यापक गण पुष्पेंद्रसिंह जोधा, भैराराम मीणा, नवलाराम चौधरी, अशोककुमार विश्नोई, एवं रोजगार सहायक पिंकी जोशी पंचायत सहायक मदनसिंह चौहान,  ममता शर्मा, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  ,संगीता चौधरी, शोभा कंवर ,देवकंवर,सीतादेवी, भंवरी , कैलाश कंवर, अनिता कंवर, पुष्पा कंवर  , ममता देवी,इमरती देवी,नैनू देवी,आशा देवी,लूणी देवी सुरक्षा गार्ड भंवर लाल शर्मा प्रकाश सैन इत्यादि ने भाग लिया।
और नया पुराने