मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, के प्रांगण में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।



मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, के प्रांगण में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।
एक आईना भारत 
आहोर 
आहोर कस्बे में स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह आहोर में निदेशालय विशेष योग्यजन के दिव्यांगजन के वैक्सीन लगाने के आदेशानुसार वह जिला कलेक्टर जालोर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर के निर्देशानुसार तथा उपखण्ड अधिकारी आहोर  मासिगाराम ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हेमथानी की उपस्थिति में 18 से उपर वाले 43 आवासियों के पुनवास गृह के प्रागंण में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग की पुरी टीम मौजूद थी और मौजूद समय में ही सबका रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रेम कुमारी संस्था सचिव हितेश राईका गोविन्दराम, इन्द्रकुमार प्रेमकुमार, प्रवीण कुमार, शुभम कुमार व 74 बच्चे  सहित अन्य उपस्थित थे।
और नया पुराने