हाली अमावस्या पर बेसहारा पशुओ 21 किलो का चूरमा बनाकर खिलाया
एक आईना भारत /
खरोकडा / खौड गांव में शंखेश्वर पार्श्वनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट मेहतो के वास द्वारा हाली अमावस्या के दिन मंगलवार को बेसहारा पशुओ को 21 किलो का शुद्ध देशी घी से निमित चुरमा बनाकर खिलाया गया। वही शंखेश्वर पार्श्वनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा कई दान-पुण्य एवं नेकी के कार्य के साथ गौ माता को चारा भी दिया जा रहा है। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष विनोद मेहता, ट्रस्टी प्रेमराज मेहता खौड, प्रकाश मेहता जयपुर, भंवरलाल मेहता, चिराग मेहता, सुरेश मीणा आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokda