पत्रकार ने विवाह स्थगित कर मिसाल पेश की

पत्रकार ने विवाह स्थगित कर मिसाल पेश की

 इस समय मानव जीवन की सुरक्षा के लिए कोरेाना गाइड लाइन का पालन करना सभी की पहली प्राथमिकता है :- राजपुरोहित 

सिवाना  :- . कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग के लिए कैलाश सिंह राजपुरोहित ने अपना विवाह स्थगित कर मिसाल पेश की है। आहोंर उपखंड क्षेत्र के घाणा निवासी कैलाश सिंह राजपुरोहित सिवाना में पत्रकार है। उनका विवाह 24 मई को देवड़ा  निवासी युवती कविता कंवर से होना है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने विवाह स्थगित कर दिया है। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी, लेकिन उन्होंने राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना में विवाह फिलहाल स्थगित कर दिया। कैलाश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस समय मानव जीवन की सुरक्षा के लिए कोरेाना गाइड लाइन का पालन करना सभी की पहली प्राथमिकता है। इस समय सभी का घरों में ही रहना बहुत जरूरी है। इसलिए  मेंने विवाह स्थगित किया है। विवाह के लिए संक्रमण कम होने के बाद बाद में तिथि निर्धारित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि संक्रमण के दौर में राज्य सरकार विवाह समारोह को स्थगित करने या कम से कम मेहमान बुलाने की अपील कर रही है! 
और नया पुराने