खौड मे कोरोना जागरूकता के किया प्रचार
खौड में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल पालना करने की दिए निर्देश
एक आईना भारत /
खरोकडा / रानी उपखंड के खौड गांव में प्रभारी अधिकारी स्वरूपराम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौधरी ने संपूर्ण लॉकडाउन के गाइडलाइन की शक्ति से पालना करने के दिए निर्देश एवं प्रभारी अधिकारी स्वरूपराम चौधरी स्थानीय पीईईओ शांति चौहान कंट्रोल प्रभारी महेंद्र देवपाल ने गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर ग्रामीणों को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी एवं महामारी में सरकार व प्रशासन के द्वारा बनाए गए गाइडलाइन का पालन करने को कहा ।इस मौके पर प्रभारी अधिकारी स्वरूपराम चौधरी पीईईओ शांति चौहान, कंट्रोल प्रभारी महेंद्र देवपाल, विकास अधिकारी महावीरसिंह, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच समेत जेट टीम सदस्य जितेंद्र दवे, जीताराम, फूलचंद मालवीय, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
Tags
khrokda