अचानक आग लगने से घरेलू सामान सहित दो बकरियां जिंदी जली

अचानक आग लगने से घरेलू सामान सहित दो बकरियां जिंदी जली


 चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा कस्बे में गांव गोडका बास निवासी रामेश्वर मीना के मक़ान में अचानक आग लगने से दो बकरियां जिंदी जली, चाकसू फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना मिलते ही तुरंत ड्राइवर कमलेश शर्मा, फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वहीं अग्निशामक अधिकारी भंवर लाल ने बताया कि अभी फायर ब्रिगेड वाहन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांवों में सेनेटाइजर किया जा रहा था जैसे ही सूचना मिलते ही मौके पहुंची। सरपंच बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि रामेश्वर मीना के मक़ान में आग लगने से दो बकरियां जिंदी जली, तीन मवेशी सहित घरेलू सामान कपड़े व अनाज, चारपाई, बर्तन आग में जलकर राख हो गए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook