सराणा के *युवा साथियों ने भेंट किए पानी के कार्टून
एक आईना भारत /
अगवरी / आहोर के पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित की प्रेरणा पर सराणा के युवाओं ने मिलकर कोरोना वारियर्स को इस गर्मी के मौसम में पानी के बोतल के कार्टून भेंट किए जिसमें भवरानी PSC,भवराणी पोलिस चोकी,नोसरा पुलिस थाना व नोसरा PSC पर कुल 31 पानी के कार्टून भेंट किए कोरोना वारियर्स वर्तमान में आम जन के हित में हमेशा जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है उसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने यह निर्णय लिया युवाओं द्वारा किए गए इस कार्य की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस कोरोना महामारी में भामाशाह को आगे आने की सख्त आवश्यकता है जिससे इस महामारी से लड़ सकते हैं और हमारे आहोर वासियों को सुरक्षित रख सकते हैं जिसमें भाजयुमो मंडल महामंत्री जितेन्द्र दवे सराणा समाजसेवी उत्तम सिंह देवल,दिपसिंह, भवानी सिंह भाटी ने चारों जगह पर पानी की व्यवस्था की
Tags
agwari