ढारिया में एसडीएम शर्मा ने कोरोना कोर कमेटी की बैठक में दिए अधिकारियों को गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश
एसडीएम शर्मा ने समन्वय व सुरक्षित तरीके से काम करने का दिया संदेश
एक आईना भारत /
खरोकडा / ढारिया गांव के अटल सेवा केंद्र में सोमवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत रानी एसडीएम गोमती शर्मा की अध्यक्षता में कोविड कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे शर्मा ने कोर कमेटी को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही शर्मा ने कोरोना महामारी को घातक बताते हुए सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी। इसी के साथ सभी को समन्वय एवं सुरक्षित तरीक़े से काम करने का संदेश दिया साथ ही जेट टीम को सक्रिय रहकर काम करने को कहा। इस अवसर पर कोर कमेटी अध्यक्ष योगेशसिंह राठौड़ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर टीम का मनोबल बढ़ाया एवं सम्पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सरपंच रकमो देवी व उपसरपंच जन्मजयसिंह खारडा ने पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर रानी एसडीएम गोमती शर्मा, पीईईओ ढारिया योगेशसिंह राठौड़, सरपंच ढारिया रकमो देवी, ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा, उपसरपं जन्मजयसिंह खारडा, समाजसेवी खीमाराम चौधरी, वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह, दिलीप मैंसन ढारिया, रेखा देवी,जेट टीम सदस्य
पेमाराम, लालाराम,देवीलाल, रुगाराम, प्रकाश , किशोर, ओगडराम, वेलाराम समेत एएनएम
आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
khrokada