खरोकडा में कोविड की पालना करते हुए महाराणा प्रताप जयंती मनाई
साहस और पराक्रम के पर्याय माने जाने वाले महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर खरोकडा में पुष्प अर्पित कर नमन किया।
एक आईना भारत /
खरोकडा / देश भर में आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. साहस और पराक्रम के पर्याय माने जाने वाले महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर रानी पंचायत समिति के गांव खरोकडा में पुष्प अर्पित कर नमन किया। अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, हनुवंत सिंह, पुरण सिंह और पर्वत सिंह सहित सभी लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अपनी बहादुरी, वीरता और साहस के लिए जाने गए महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सभी ने शुभकामनाएं दी. इस मौके पर लॉक डाउन की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए महाराणा प्रताप की वीरता को याद किया गया. इस अवसर अध्यक्ष रतन सिंह राणावत हनुमत सिंह राणावत पूर्ण सिंह राणावत पर्वत सिंह राणावत मदन सिंह राणावत ,विक्रम सिंह राणावत ,छोटूसिंह राणावत, बाबू सिंह राणावत ,भारत सिंह परिहार रणजीत सिंह राणावत चंद्रपाल सिंह राणावत ,अजय पाल राणावत ,वीपी सिंह राणावत, यशपाल सिंह राणावत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन किया।
Tags
khrokda