मोबाईल व नकदी लुट का 24 घण्टें मे पर्दाफाश, लुट की वारदात का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार



एक आईना भारत
पाली सिटी,

मोबाईल व नकदी लुट का 24 घण्टें मे पर्दाफाश,

लुट की वारदात का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार
 
जिला पुलिस अधीक्षक पाली, कालुराम रावत आईपीएस के आदेशानुसार जिला हाजी में बढती लुट 
की वारदातों का  गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली  तेजपालसिंह व श्रवणदास 
सन्त वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के भंवरलाल थानाधिकारी पुलिस थाना सदर 
पाली के नेतत्व में थाना सदर की स्पेशल टीम को विशेष रूप से चोरी, नकबजनी व लुट की वारदाता का 
खुलासा करने के आदेश् प्रदान किये गय। उपराक्त आदेशानुसार पुलिस थाना सदर की टीम के प्रयास से
02  अभियुक्त का लुट की वारदात का खुलासा किया गया। व प्रकरण की घटना मे 
पयूरयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल जब्त किया गया।
और नया पुराने