भरतपुर के सांसद रंजीता कोहली पर हुए हमले की कड़ी निंदा भाजपा अनुसूचित जाति जाति मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का पाली जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया
मई पाली सिटी भारतीय जनता पार्टी अनु जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री गणपत मेघवाल के नेतृत्व में मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामलाल चौहान प्रेस नोट जारी कर बताया कि भाजपा ने जाति मोर्चा पाली की इमरजेंसी के वर्चुअल बैठक मैं भरतपुर की सांसद श्रीमती रंजीता कोली पर हुए हमले की जाति मोर्चा जिला पाली की ओर घोर निंदा करते हैं करते हैं भाजपा ने जाति मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामलाल चौहान ने बताया कि कल रात जब भरतपुर के सांसद श्रीमती रंजीता कोली भरतपुर मैं वहां के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने जा रही थी तब कुछ अज्ञात हमलावरों ने ऊपर लोहे के सरिया वाह डंडो से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिनसे सांसद रंजीता कोली को काफी चोट आई इस हमले में सांसद की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया चौहान ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सांसद ने अस्पताल प्रशासन व भरतपुर प्रशासन की लापरवाही को कई बार उजागर किया था जिससे खफा होकर उनके विरोधियों ने उन पर हमला करवा दिया चौहान ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार पर आरोप आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकाल में अत्याचार ग्राफ बढ़ा है और कांग्रेस की गहलोत सरकार में यदि एक जनप्रतिनिधि का यह हाल है तो आम जनता का भगवान ही मालिक है अगर समय पर रहते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो भाजपा ने जाति मोर्चा जिला पाली की ओर से कांग्रेसी गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन वह कांग्रेश कि गहलोत सरकार की होगी इस विरोध में भाजपा वालों से जाति मोर्चा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष प्रेमचंद बरूत जिला महामंत्री मनोहर जाम प्रदेश कोषाध्यक्ष मगाराम परमार नरेश आगरी अनिलराज चौहान शिवाजी मंडल के अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल मनीष जावा बंटी आदिवाल मुकेश हल्दानिया राजू नागौरा अजय चौहान मोहित सोलंकी राजेश डांगी विनोद भंसाली गोविन्द तुनगरिया गणेश बुनकर नितेश तोसावरा नवीन वागोरिया मारवाड़ जंक्शन के प्रभारी जगदीश सोलंकी दिनेश सामरिया विनोद तेजी रोहित तेजी महेश चौहान महेन्द्र चौहान कालु कंडारा नरपत कंडारा आदि कार्यकर्ता ने गहलोत सरकार का किया विरोध।
Tags
pali