महावीर इंटरनेशनल आहोर ने किए N95 मास्क वितरण
एक आईना भारत
आहोर
आहोर कस्बे में महावीर इंटरनेशनल आहोर द्वारा कोविड 19 महामारी को देखते हुए आम जन की सेवा करने वाले
फ्रंट लाइन वर्कर को महावीर इंटरनेशनल द्वारा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ओर सरपंच सुजाराम प्रजपात के हाथों से N95 मास्क वितरित किये जिसमे
पुलिस विभाग कर्मचारी,
तहसील विभाग कर्मचारी,
ग्राम पंचायत कर्मचारियों , साफ सफाई करने वाले कार्मिकों
एव बैंक कर्मचारीयो को मास्क वितरण किये इस मोके पर जालोर सिरोही पाली सचिव विक्रम सिंह करणोत, अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत, सचिव रमेश चंद्र शर्मा,मुकेश राठी,भरत शर्मा ,राजेन्द्र सिंह भाटी,प्रमोद नामदेव,सुरेश कुमार सोनी,ललित राठी,बदाराम प्रजापत, मांगीलाल छिपा,रामचंद्र ओझा,वागाराम प्रजपात,अशोक सुथार मौजूद थे।
Tags
ahore