इस गंदगी का जिम्मेदार कौन ?




इस गंदगी का जिम्मेदार कौन ? 

एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर कस्बे के  वार्ड नम्बर 19 रबारियो का वास  में पसरी गंदगी जिससे आमजन परेशानी का सामना कर रहे है वही  कोविङ 19  की बिमारीया इधर गन्धे पानी की समस्या भयंकर बिमारीया फैल रही है ग्राम पंचायत इस गन्दगी के उपर कोई ध्यान नहीं दे रही है या तो गन्धे पानी की निकासी की हो रही है ना ही कोई साफ सफाई । वार्ड वासियो में रोष व्याप्त है जल्दी से जल्दी इस गंदगी को हटाने की कर रहे है गुजारिश ।   वार्ड वासियो का केहना है जल्दी साफ सफाई हो नही तो  उपखंङ मुख्यालय   स्थल पर धरना दिया जायेगा । वार्ड नं 19 के युवा द्वारा, प्रेम देवासी, प्रवीण देवासी, आशु देवासी, प्रकाश देवासी, पेमाराम देवासी, फुलाराम, मालाराम, मांगीलाल मौजूद थे
और नया पुराने