राहत भरा मंगलवार : जिले में 30 नए कोरोना पॉजिटिव आए
जालौर जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली है। दोपहर 5 बजे तक सामने आए कुल मामले साल का सबसे कम कोरोना पाजिटिव में सबसे कम है। रविवार में सबसे तक मिले कुल नए कोरोना केस की तुलना में सोमवार को तीन 96 से भी कम यानी 30 नए रोगी सामने आए हैं। जबकि रविवार को शाम तक तो करीब चार गुना अधिक 121 सोमवार नए रोगियों की पुष्टि हो चुकी थी। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। मंगलवार को इस साल का 2021 का पहला मौका है जब संक्रमित रोगियों के आंकड़ाें में गिरावट दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 30 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में 5 जालोर शहर, 2 भीनमाल, 1 आगवाडा, 1 ओडवाड़ा, 2 अरणाय, 1 बडगांव, 1 बेडिया, 1 चैनपुरा, 2 धामसीन, 1 दांता, 2 धुम्बड़िया, 1 ईटादा, 1 गड़वी, 1 झाब, 1 जाखल, 1 खिरोड़ी, 1 मेड़ा जागीर, 2 परावा, 1 राजीकावास एवं 2 सुराचंद में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 9894 हो गई है। इनमें से 7806 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 58 हजार 382 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 47 हजार 549 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 2012 केस है।
Tags
jalore