एक आईना भारत
पाली सिटी,
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने महामारी के लगातार बढ़ते प्रसार को थामने के लिए जिले में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान
मई पाली सिटी जिले में कोरोना की दूसरी लहर के कारण तेजी से बढ़ रहे मरीजों तथा संक्रमण के कारण आमजन को बचाव संबंधी उपायों की जानकारी देने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की और से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान सुखद बदलाव सामने आने लगे है। राज्य सरकार की और से 24 मई तक लागू किए गए सख्त लाॅकडाउन के दौरान विभागीय जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर न सिर्फ आमजन घरों में रहने लगा है बल्कि अभियान से जागरूक होकर एहतियाती उपाय अपनाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को थामने में योगदान भी दे रहा है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने महामारी के लगातार बढ़ते प्रसार को थामने के लिए जिले में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चला रखा है। कुछ समय पहले शहरी क्षेत्रों में आॅटोरिक्शा व एलईडी वेन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के दस बड़े कस्बों में आॅटोरिक्शा के माध्यम से माईक पर कोरोना संबंधी जागरूकता संदेशों का प्रसारण कर आमजन से लाॅकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहनों पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की और से कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता उपायों की पालना संबंधी बैनर्स के माध्यम से ग्रामीणों को महामारी के खतरों के प्रति सावचेत किया जा रहा है।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया ने बताया कि जागरूकता अभियान के पहले चरण में 13 मई तक जिले के दस बडे ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्सियों के माध्यम से कोरोना अवयरनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत मारवाड़ जंक्शन, चण्डावल, बर, निमाज, जोजावर, गुन्दोज, देसूरी, घाणेराव, बिसलपुर व रोहट इत्यादि क्षेत्रों में आॅटोरिक्शा के माध्यम से संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जागरूकता संदेश प्रसारित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में भी आॅटोरिक्शा के माध्यम से प्रीरिकाॅर्डेड आॅडियो मैसेज का प्रसारण कर आमजन से लाॅकडाउन की पालना के साथ कोरोना से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है।
Tags
pali