कोविड को लेकर महापोर देवड़ा ने सेनेटराइजेसन को लेकर दिये दिशा निर्देश
जोधपुर
मंगलवार को उतर नगर निगम महापोर कुन्ती देवड़ा ने जोधपुर के कोरोनो वोरियर फायरमेन योद्धाओं का होसला अफजाई करने निगम द्वारा हो रहे सोडियम हाइफ़ो क्लोराइड के छिड़काव की जानकारी व महामारी को मद्देनज़र रखते हुए दिशा निर्देश दिये । उतर नगर निगम नागोरी गेट अग्निसमन मुख्यालय के अधिकारी लोकेश गोठवाल व फायरमेन मुकेश सैनी उनकी टीम को उतम काम के लिये बधाई दी इस दोरान फायर मेन शेलेंद्र सिंह ,राकेश ,उतमसिंह ,सनी ,प्रवीणपंकज सेन व वाहन चालक राहुल अवस्ति अर्जुनलाल योगेश अरविंद के चहरो पर महापोर द्वारा बधाई पाके खुशी से खिल उटे
Tags
Jodhpur